त्योहारों रीति रिवाजों वाली डायरी# लेखनी धारावाहिक प्रतियोगिता -07-Nov-2022
सामा और चुगला
चुगला करें चुगलपन
बिलाई करें म्याऊँ...
इसे जलाते वक्त खूब गालियां देती है बहनें।
और अपने भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं।
अभी तक सामा के बारे में बताया अब इसके बारे में ही एक खास बात बताती हूं।
चुगला का किया जाता है मुंह काला।
चुगला की बड़ी बड़ी मूंछें बनाई जाती है।इसे बहुत ही बदसूरत बनाते हैं।
सामा-चकेबा यानि भाई-बहन के इस कथा संसार में एक चरित्र है चुगला. जैसा कि नाम से स्पष्ट है, वह चुगली करता है, झूठी बातें फैलाता है. उसी के चलते सामा को कठोर श्राप झेलना पड़ा. इसलिए इस त्योहार में चुगले का मुंह काला किया जाता है.
भगवान कृष्ण से जुड़ी है कथा
मान्यता है कि सामा भगवान कृष्ण की पुत्री थीं. दुष्ट चुगला ने सामा को अपमानित करने हेतु एक योजना बनाई. उसने सामा के बारे में भगवान कृष्ण को कुछ झूठी और मनगढंत बातें बताईं, जिसे सच मानकर गुस्से में श्रीकृष्ण ने अपनी पुत्री को एक पक्षी हो जाने का श्राप दे दिया. जब यह बात सामा के भाई चकेबा तक पहुंची तो वे बहुत दुखी हो उठे. उनको पता चल गया कि सामा के विरुद्ध झूठी बात फैलाई गई है. सामा को श्राप से मुक्ति दिलाने हेतु चकेबा ने कठोर तप साधना की, जिससे उसकी बहन को श्राप से मुक्ति मिली. तब से ही ये सामा चकेबा भाई-बहन के प्रेम और समर्पण के प्रतीक बनकर पूजे जाने लगे.
***
कविता झा'काव्या कवि
#लेखनी
#लेखनी त्योहारों का सीजन प्रतियोगिता
Radhika
09-Mar-2023 01:02 PM
Nice
Reply
shweta soni
04-Mar-2023 02:33 PM
👌👌👌
Reply
Supriya Pathak
09-Dec-2022 09:23 PM
Behtreen 💐
Reply